विभिन्न मांगों को लेकर बरकट्ठा से सहायक अध्यापक रॉची प्रस्थान
रांची में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम है निर्धारित
बरकट्ठा:- प्रखंड के सैकड़ो सहायक अध्यापक अपने संघ के निर्देश पर “घेरा डालो डेरा डालो” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शनिवार को रांची प्रस्थान किया। सहायक अध्यापक राजन चौधरी ने कहा कि हम लोगों का यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है ।जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग रांची में धरना पर बैठे रहेंगे।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक अध्यापक अपनी व्यवस्था के अनुसार रांची पहुंच रहे हैं।मौके पर उपस्थित सहायक अध्यापक राजू साव ने कहा, चुनाव के पूर्व हेमंत सरकार हम लोगों को समान काम का समान वेतन लागू करने का वादा किया था।अब अपना वादा से मुकर रही है। हम लोग की मांगें पुरी नही किया गया तो झारखंड सरकार का ईट से ईट बजा देंगे।जिस प्रकार से हम लोग धैर्य और एकता का परिचय देते आ रहे हैं,अब सब्र का बांध टूट चुका है। अब करो या मरो का समय आ गया है।यदि विधानसभा चुनाव के पूर्व हम लोगों की मांगे पूरी नही हुई तो मजबूरन हम लोग आंदोलन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी झारखंड सरकार की होगी। मौके पर बालेश्वर सिंह, प्रभु सिंह, राजु साव,शिवराम मांझी,राजन चौधरी, मंटू पांडेय, प्रभु सिंह, शीतोष कुमार, दुलारचंद साव, चरका टुडू, रामकिशन प्रसाद, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।