बरकट्ठा में फिर से लाऊंगी पूर्व विधायक खगेन्द्र प्रसाद का स्वर्णिम काल : कुमकुम — दस वर्ष की राजनीतिक संघर्ष के बाद भाजपा से टिकट मिलना तय : कुमकुम
बरकट्ठा:- बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक खगेन्द्र प्रसाद की पूत्र वधु और क्षेत्र में दया बहन के नाम से पहचान रखने वाली जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने जिला परिषद में लगातार दो बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज किया। पार्टी व आम जनता की सेवा के प्रति उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत ,त्याग व समर्पण के साथ साथ गरीबों, वंचितों ,पीड़ितों की सेवा कर पार्टी, जनता और स्वामी ज्ञानानंद के दिलों में जगह बनाई है ।उन्होंने अपने पुरखों की विरासत को बखुबी संभालने का कार्य किया है। वहीं गुरुवार को जिप सदस्य कुमकुम देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं स्वामी ज्ञानानंद के कड़े अनुशासन और जनता के प्रति उनका समर्पण, त्याग और सहयोग को बचपन से देखी हूँ। मैं उनके मार्गदर्शन से गरीबों की सेवा में निरंतर लगी हुई हूं। मेरी दस बर्षों की लगातार कड़ी संघर्ष और तपस्या का ही फल है कि आज हमें “दिव्य कल्याण आश्रम” में उनके आसन पर बैठने का अवसर और सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे कार्य से वो काफी संतुष्ट हैं। मैं उनके ही नक्शेकदम पर चल रही हूँ। जब क्षेत्र के लोगों ने मेरी मेहनत और गरीबों के प्रति सेवा भाव व समर्पण के बिषय में उन्हें बताया तो उन्हें लगा कि मेरे सिद्धांत को ये आगे बढ़ा सकती है। उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है और मैं विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूट चूकी हूँ। कहा कि अब बरकट्ठा क्षेत्र की जनता को निराश होने की जरूरत नहीं है। मैं इस विधानसभा में पून: पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद के स्वर्णिम काल को वापस लाऊंगी।कहा कि मुझे भाजपा से टिकट मिलना लगभग तय है। भाजपा के हर चुनाव और हर कार्यक्रम में मैंने खून ,पसीना बहाया है। पार्टी के प्रति मेरी त्याग, समर्पण,और संघर्ष को पार्टी भलीभांति जानती है।