झारखंड
श्री श्री 108 श्री सतचंडी महायज्ञ सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा में उमडी श्रद्धालुओं की भीड़ –

संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के तुईयो में आयोजित श्री श्री 108 श्री सतचंडी महायज्ञ, भगवती हनुमंत सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं मंगलवार को भक्तजनों का यज्ञ शाला में भीड़ उमर पाड़ा। आज वैदिक पूजन मंडप पूजन पाठ हवन आरती व प्रवचन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में दूर-दूर से भक्त जन रहे हैं। प्रसिद्ध कथा वाचक विधयांशु महाराज के द्वारा कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष उत्तीम महतो ने बताया कि कल 12 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायका शहनाज अख्तर आएंगे और इनका रात भर भजन चलेगा। वहीं 13 तारीख को महाप्रसाद भक्ति जागरण एवं झांकी प्रस्तुत किया जाएगा।