गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर गोरहर में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
स्वर्ण जयंती क्लब लगनवां में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत कर मनमोहा
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के गोरहर अंतर्गत ग्राम भैयाडीह स्थित गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई ।पूजा में शिक्षक, बच्चे और अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा मां सरस्वती के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की ।वहीं विद्यालय निदेशक कार्तिक करण देव की देखरेख में माँ सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन गाजे बाजे के साथ मंगलवार को धूमधाम से किया गया।वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारे निवास स्थIन लगनवां में भी स्वर्ण जयंती क्लब में माँ सरस्वती की पूजा भक्ति भाव के साथ किया गया। इस दौरान गांव के बच्चों ने भव्य साज सज्जा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जहां निदेशक के द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की गई । इस दौरान मूर्ति विसर्जन में निदेशक कार्तिक करण देव, राजकुमार राणा, सुरेंद्र राणा, अजय पासवान, सहदेव पासवान, नरेंद्र राणा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।