सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुंजरा के ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

बरकट्ठा: सड़क निर्माण को लेकर बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत अलपिटो गुंजरा के लोगों ने विधायक अमित कुमार यादव से मुलाकात कर समस्यायों से अवगत कराया।वहीं विधायक के आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि आजादी के बाद से ही अलपिटो गुंजरा की सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है। जिससे वहां कोई वाहन जाना नहीं चाहता है। बिमार व्यक्ति या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। बच्चों की शिक्षा पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। कोई स्कूल बस गांव नहीं आना चाहती है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयां आ रही है। वहीं विधायक अमित कुमार यादव ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आप लोगों की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई से इस सड़क का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाएगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र शर्मा, त्रिवेणी यादव, अजय कुमार पंडित, नरेश कुमार, प्रमेश्वर महतो, गोपाल कुमार, त्रिलोकी कुमार, राजकुमार यादव, सुरेन्द्र साव समेत आदि लोग उपस्थित थे।