झारखंड
पारा लीगल वोलेंटियर ने डोर तो डोर जाकर लोगों को दी कानून की जानकारी
बरकट्ठा :-प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा उत्तरी पंचायत में रविवार दोपहर को विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पूरे प्रदेश में मुफ्त कानूनी सलाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय वोलेंटियर बरकट्ठा उतरी पंचायत में नियुक्त कुमारी प्रीति रानी ने बरकट्ठा उतरी पंचायत के ग्रामीणों में जाकर कानून की जानकारी दिया। वहीं लोगों को विभिन्न धारा और मौलिक अधिकार, समानता का अधिकार के अलावे अन्य अधिकारों को बतलाया गया।