झारखंड
केजीवीभी बरकट्ठा में नामांकन हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में वर्ग छः में नामांकन हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इस निमित जानकारी देते हुए विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका अंजू बाला केरकेट्टा ने कहा कि सभी अभिभावकों, जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2025-26 के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 निर्धारित थी। जिसे विस्तारित करते हुए 27 फरवरी 2025 किया गया है। कक्षा 6 में नामांकन के लिए इच्छुक छात्राएं नामांकन के लिए जल्द आवेदन लेकर तथा भरकर विद्यालय में जमा करें।