महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी का भाजपाइयों ने बंडासिंघा में किया स्वागत
समाजसेवी सुनील पांडेय ने शिलाडीह सड़क समेत अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सोंपा

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बंडासिंघा में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भव्य स्वागत हुआ। वहीं बरकट्ठा के भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया तथा भाजपा नेता कुलदीप पांडेय ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी सुनील पांडेय के द्वारा शिलाड़ीह रोड का निर्माण तथा कालीमंडा में विवाह भवन की मांग के साथ लग्नवां में यज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया।वहीं मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव के द्वारा शिलाडीह से लेबड़ा तक रोड की मांग के लिए मांग पत्र दिया गया व बेडोकला में नल जल योजना में घोर आनियमितता को बताया गया। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नल जल योजना में काफी जगहों से शिकायत आ रही है इस पर उचित जांच कर कारवाई किया जाएगा। मौके पर शिलाडीह पंचायत के विहिप अध्यक्ष शिवलाल यादव, बाबूलाल पांडेय, राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र साव, श्याम सिंह, राजन चौधरी, रजनीकांत पांडेय के अलावे कई लोग मौजूद थे।