झारखंड
विधायक ने बसरिया में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का किया दर्शन
जन समस्याओं से हुए अवगत, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन
बरकट्ठा:- विधानसभा चुनाव में विजय घोषित होने के पश्चात विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र भ्रमण के पूर्व प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बसरिया में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना करते हुए क्षेत्र के सभी जनता पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं जनता के द्वारा मिले भरपूर प्यार ,आशीर्वाद और सम्मान के लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। मौके पर समाजसेवी अर्जुन प्रसाद, प्रदीप मंडल, अशोक प्रसाद, खीरों महतो, रामचंद्र प्रसाद, गुलेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।