+2 यूजीएचएस बेलकपी में दसवीं व बारवीं के विद्यार्थियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित कन्या +2 उच्च विद्यालय बेलकपी में दसवीं व बारवीं के विद्यार्थियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास व संचालन संजय कुमार ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि आगामी 11 तारीख से आपलोगों की परीक्षा प्रारंभ है। परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से कम से कम आधे घंटे पहले अवश्य पहुंचे ताकि कोई हड़बड़ी न हो ।कहा मुझे विश्वास है आप सभी उन चुनौतियों का सामना बेहतर रूप से करने में सक्षम होंगे।वहीं शिक्षक मुकेश पांडेय ने कहा कि आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। इस दौरान उन्होंने परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव परीक्षार्थियों को दिए। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर शिक्षक छत्रु प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, मुकेश पांडेय, मुकेश कुमार, अवधेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद, राकेश प्रसाद, गुलाम कौशर, ब्रह्मदेव कुमार, ईश्वर कुमार, आकांक्षा चौबे, रेखा कुमारी बर्नवाल, ममता कुमारी, विक्रम कुमार समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह के अंत में सभी शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की।