+2 यूएचएस कलहाबाद में 148 परीक्षार्थियों को समारोह आयोजित कर प्रवेश पत्र किया गया वितरण

बरकट्ठा:-प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित +2उच्च विद्यालय कलहाबाद में माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कुल 148 छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र का वितरण शनिवार को समारोह आयोजित कर किया गया।मौके पर प्राचार्य शशि भूषण प्रसाद ने सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।इस दौरान श्री प्रसाद ने बताया कि अपने बेटे बेटियों की सफलता से जितनी खुशी माता पिता को होती है उससे उतनी ही खुशी शिक्षकों को विद्यार्थियों के सफलता पर होती है ।कहा कि छात्र छात्राओं को संयमित,निडर और अनुशासन में रहकर पढ़ाई करना चाहिए इससे वे अपना भविष्य बेहतर कर पाते हैं ।समारोह में शिक्षक धानेश्वर कुमार, विनोद साव, अमरदीप कुमार, प्रेम प्रकाश प्रजापति,दीपक कुमार, रामचंद प्रसाद, शंकर प्रसाद, बृषकेतु प्रसाद,सुभान अली,जय प्रकाश प्रसाद आदि शामिल हुए।