शिलाडीह में रामनवमी का निकला भव्य जुलूस,सड़कों पर उतरा राम भक्तों का सैलाब

बरकट्ठा :-गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलाड़ीह में सोमवार शाम 6 बजे भव्य रामनवमी का जुलूस निकाला गया तथा मंगलवार सुबह 8:00 बजे शिव मंदिर तालाब के पास मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस जुलूस में लगनवां, बेलकप्पी, डोंडहारा, शिलाड़ीह, बंडासिंगा, बरकट्ठा समेत अन्य जगहों के राम भक्त शामिल हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन जुलूस में मुस्तैद रही।वहीं राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम का नारा से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हुआ । वहीं विहिप के द्वारा पुलिस प्रशासन और स्थानीय मुखिया को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। जुलूस निकालने से पूर्व महावीर मंदिर से देवी काली मंडप से होते हुए काली मंडा के प्रांगण में पहुंची जहां भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसमा डुंगडुंग,अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल माझी, पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, एएसआई निरंजन कुमार, एसडीपीओ नीलु रानी,शशिकांत प्रसाद रोजगार सेवक, रवि रंजन जनसेवक, मुकेश शर्मा और राजेंद्र कुमार, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीम अंसारी ,राजकुमार गिरी, मुखिया निजाम अंसारी, रियासत अंसारी, माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल यादव, सचिव सुनील पांडेय,कोषाध्यक्ष राम बच्चन पांडेय, विहिप प्रखंड समर सत्ता प्रमुख मुकेश पांडेय ,चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, श्याम सिंह, वार्ड सदस्य प्रदीप पांडेय, संदीप साव,केशव लाल पंडित, रामेश्वर राम, बाबूलाल पांडे, राजा मंडल, देवलाल पंडित, राजन चौधरी, रंजीत पासवान, रघु पंडित, करू पंडित, छत्रु पंडित, मोतीलाल पंडित, संतोष पंडित, चितामन पंडित के अलावे हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।