दया बहन के नाम से चर्चित कुमकुम देवी बेटी बनकर कर रही लोगों की सेवा

बरकट्ठा:- जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी गरीब और जरूरत मंदों की सेवा के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है। इन्हीं निःस्वार्थ सेवा के कारण ही क्षेत्र में वह दया बहन की नाम से चर्चित है। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गंगटियाही निवासी लालमनी मांझी ने जब कुमकुम को फोन कर बताया कि मैं अस्वस्थ हूँ। मेरा इलाज करा दो बेटी। वही पत्रकारों से बातचीत में कुमकुम ने बताया कि मैं उनके घर पहूंचीं और उन्हें अपने साथ आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग लेकर चली गई और सम्पूर्ण इलाज कराने के बाद उन्हें वापस घर पहूंचाई। अस्पताल प्रबंधन ने भी इस सेवा भाव से प्रभावित हो कर संपूर्ण जांच का फीस माफ कर दिया।बताते चलें कि एक बेटी का फर्ज अदा करते हुए कुमकुम ने ये संदेश देने का काम किया कि बेटियां बोझ नहीं बरदान होती हैं।उन्होंने बताया कि मेरे पिता और लालमनी मांझी एक साथ मिलकर बरकट्ठा में भाजपा को सींचने का काम किए थे।