विधायक के आवासीय कार्यालय में होली मिलन समारोह को लेकर जमकर उड़ा अबीर गुलाल
विधायक अमित कुमार यादव ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की

बरकट्ठा: भाजपा विधायक के आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में बुधवार को होली मिलन समारोह में जमकर अबीर गुलाल उडा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी भेदभाव को भुलाकर एक रंग में रंगने का संदेश होली त्योहार देता है। समारोह में बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर, इचाक समेत अन्य प्रखंड के लोगों ने हिस्सा लिया और एकजुट होकर रंगों के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री विधायक ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि यह समाज में एकता, प्रेम और भाई चारे को मजबूत करने का संदेश देता हैं। कार्यक्रम में व्यास अशोक राणा की टीम के द्वारा गाए होली गीत संगीत और हास्य व्यंग्य से भरी प्रस्तुति ने माहौल को और खुश नमा बना दिया। वहीं लोगों ने दही वाड़ा, पकौड़े और स्वादिष्ट पकवान के स्वाद का आंनद लिया। मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बाधाई दी। कार्यक्रम में जयनगर विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भोला प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष टूकलाल नायक, रीतलाल नायक, अनिल आजाद, राजकुमार यादव, सुरेंद्र साव, उमेश यादव, त्रिवेणी यादव, भीम प्रसाद, मुंशी पासवान श्यामलाल सिंह, बालेश्वर ठाकुर समेत आदि लोग शामिल थे।