मॉडल विद्यालय के अध्यक्ष को हटाने को लेकर प्राचार्य ने उपायुक्त को लिखा पत्र
अध्यक्ष द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने का लगाया आरोप

बरकट्ठा:-मॉडल विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अर्जुन नायक के आचरण एवं क्रियाकलाप असंतोष जनक रहने का आरोप लगाकर विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा को भी दिया है ।उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि अर्जुन नायक का आचरण एवं क्रियाकलाप स्कूल के विकास के प्रतिकूल है। लिखा है कि जब से वे एसएमसी अध्यक्ष बने हैं, तब से लेकर अभी तक एक भी बैठक आयोजित नहीं की है। बोलने पर कहते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। विगत 5 एवं 6 मार्च को बैठक के लिए बुलाया गया तो उसमें भी अनुपस्थित रहे। इतना ही नहीं 20 मार्च 2025 को जब पीटीएम कराने का प्रयास किया तो उस दिन बैठक समाप्त होने वाली थी तो 2बजे विद्यालय आकर सभी अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए हम सभी पर जोर जोर से चिल्लाने लगे ओर स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया। जब से अर्जुन नायक अध्यक्ष बने है तब से उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया।इस संबध में एसएमसी सदस्य रीना कुमारी,गणेश कुमार, प्रदीप कुमार ,सुबोध कुमार पांडेय समेत अन्य लोगों ने पत्र में हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दी है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व अध्यक्ष ने भी प्राचार्य पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।