झारखंड
बरकट्ठा में दिन भर रुक रुक कर होती रही बारिश, धूप के नहीं हुए दर्शन

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को झमाझम बारिश से दिन की शुरुआत हुई। अहले सुबह बादल के साथ वर्षा की बूंदे गिरने से गर्मी से राहत मिली और हल्की ठंड महसूस होने लगी। वहीं रुक रुक कर बारिश होने का दौर चलता रहा। गुरुवार को मौसम में परिवर्तन से पूरे दिन बिजली की आंख मिचौली जारी रही। वहीं लोग घरों में दुबके रहे और सड़क वीरान रही। बाजारों में ग्राहकों की कमी के कारण व्यवसायी मायूस दिखे। गृह निर्माण करने वाले कामगार बारिश के कारण बेरंग घर वापस लौटते नजर आए ।स्थानीय ठेकेदार रामेश्वर प्रसाद ने बताया की बारिश होने के कारण हम मजदूरों का कोई काम नहीं हो पता है इसलिए आज दिनभर हम लोग बिना काम किये घर वापस लौट रहे हैं ।ज्ञा हो कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित रही और लोगों का फोन चार्ज करने में परेशानी हुई।