झारखंड
खबर का दिखा असर: सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क किनारे रखे डस्ट को हटाया

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सूर्यकुंड पेट्रोल पंप के निकट जीटी रोड किनारे सड़क निर्माण कंपनी ने डस्ट को हटा दिया। बताया जाता है कि कंपनी के द्वारा डस्ट को रखने तथा डस्ट उड़ने से राहगीर परेशान हो रहे थे जिसको लेकर राष्ट्रीय नवीन मेल दैनिक अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद राज केशरी प्राइवेट लिमिटेड सह कौशल इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी के द्वारा जेसीबी मशीन व हाइवा लगाकर डस्ट उठा दिया गया। साथ ही पानी का छिड़काव किया गया ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।