झारखंड
असाध्य रोग से ग्रसित महेश रविदास का निधन,जिप सदस्या कुमकुम ने किया सहयोग

बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा निवासी महेश रविदास, पिता स्व0 निरपत रविदास को किडनी समस्या के कारण आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में बीते रात एडमिट कराया गया जहाँ अगले दिन अर्थात शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण अस्पताल का बिल देने में असमर्थ परिजनो ने जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी को फोन किया।तत्पश्चात मदद के लिए कुमकुम देवी अस्पताल पहूंच कर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की और बिल माफ कराते हुए अपने निजी खर्च से एंबुलेंस व्यवस्था कर डेड बाॅडी को उनके घर तक भिजवाया ।विदित हो कि पूर्व विधायक खगेन्द्र प्रसाद से विरासत में इन्हें मिले सेवा कार्य को इनके द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है । वहीं क्षेत्र लोगों द्वारा कुमकुम के कार्यों की हमेशा प्रशंसा की जाती है।