डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक डा0 आईपी भारती मृतक प्रकाश मंडल के परिजनों से मिले
आर्थिक सहयोग कर मृतक के बच्चों के पढ़ाई लिखाई में सहयोग का दिया आश्वासन

बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत ग्राम मासीपीढी निवासी प्रकाश मंडल जिनका बीते दिन इलाज के दौरान मृत्यु हो गया था। इस क्रम में मृतक के परिजनों से डिवाइन पब्लिक स्कूल एवं बीसीएम डिग्री कॉलेज के निदेशक डॉ आईपी पी भारती मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया तथा श्राद्ध कर्म के लिए नकद राशि एवं राशन इत्यादि उपलब्ध कराया।वहीं उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई में सहयोग का आश्वाशन दिया।उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि जब भी आवश्कता हो हमें जरूर सूचित कीजिएगा हम और हमारी टीम सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। मौके पर कपका पंचायत मुखिया कमल कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रसाद, उपमुखिया बैजनाथ प्रसाद, दिलीप कुमार ,प्रसादी मंडल, रामू, दशरथ प्रसाद, ईश्वर प्रसाद , सदानंद प्रसाद। स्थानीय लोगों ने डॉ भारती के प्रति आभार जताते हुए इनकी इस परोपकारी कार्य की सराहना किया। डॉ भारती के कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी बच्चा अभाव के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहे मेरा यही मकसद है। विदित हो कि डॉ भारती पिछले कई वर्षों से दिन दुखियों की ताकत बन कर उभरे हैं ।पूरे क्षेत्र में जब भी कहीं इनकी आवश्कता होती है तुरंत तत्परता के साथ उपस्थित होते हैं।