चूड़ा दही कार्यक्रम को लेकर झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय में बैठक संपन्न
मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही कार्यक्रम का होगा आयोजन
बरकट्ठा:- झामुमो प्रखंड समिति ने दही-चूड़ा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता के आवासीय कार्यालय में बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी और संचालन पूर्व केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो ने किया। पार्टी बैठक में मुख्य अतिथि झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव की उपस्थिति में संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए । प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक सह झामुमो प्रत्याशी के आवासीय कार्यालय में दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व से किया जा रहा है और इस वर्ष भी किया जायेगा। झामुमो प्रखंड समिति की दो दिवसीय पार्टी समीक्षा बैठक होगी, बरकट्ठा उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र में 18 जनवरी को और दक्षिणी जिला परिषद भाग में 19 जनवरी को झामुमो पंचायत कार्यकर्त्ताओं की बैठक आहूत की जाएगी। बरकट्ठा विधानसभा में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में पूर्व मुखिया बसंत साव, गोपाल प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, उत्तिम महतो, राजकुमार नायक, अरुण साव, महेंद्र प्रसाद, जगलाल यादव, बाबूलाल यादव, अजय यादव, दर्शन सोनी, गणेश यादव, मनोहर चौधरी, अजय चौधरी, मनोज यादव, उपेंद्र शर्मा, अर्जुन प्रसाद, बीरेंद्र यादव, प्रकाश सिंह, रामेश्वर चौधरी, सुरेश यादव, जगलाल यादव, द्वारिका यादव, केदार प्रसाद, उमेश यादव, मनोज यादव समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।