श्री श्री शतचंडी महायज्ञ सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई भूमि पूजन —
संवाददाता बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम तुईयो में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ भगवती, हनुमत सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर

संवाददाता बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम तुईयो में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ भगवती, हनुमत सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर
भूमि पूजन सह झंडारोहण किया गया। भुमि पूजन को लेकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झंडा रोहण किया गया। वहीं जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। यज्ञ समिति अध्यक्ष उत्तिम महतो ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 4 फरवरी को कलश यात्रा निकाल कर की जायेगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में यज्ञ समिति संयोजक आई पी भारती, सचिव बसंत कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उप सचिव बीरेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, उप कोषाध्यक्ष फ़लजीत राणा, बिनोद भगत, कामेश्वर प्रसाद, रामू राम, बिरेंद्र राणा, संदीप कुमार, राम प्रसाद राम, नारायण प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, कुलदीप राणा, धीरेंद्र प्रसाद, भीखलाल राणा, लालमणि प्रसाद समेत आदि ग्रामीण श्रद्धालु लोग शामिल हुए।