झारखंड
ग्रामीणों ने बड़ानो जंगल से एक बच्चा चोर को पकड़ पुलिस को सोपा
चलकुशा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ानो जंगल की ओर मंगलवार शाम 5:00 बजे एक बच्चा चोर, तीन बच्चों को चोरी कर भाग रहा था।वहीं आसपास के ग्रामीणों को शक होने पर रुकवाया और पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों बच्चे तीलोकरी के रहने वाले हैं। जिसे चाऊमीन खिलाने के बहाने बड़ानो के जंगल की तरफ यह व्यक्ति फुसला कर ले आया। यह व्यक्ति अपना नाम मंजूर आलम बता रहा है। बच्चा चोर को ग्रामीणों ने चलकुशा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।