झारखंड
आवारा कुता ने चार वर्षीय बालक को किया गंभीर
बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शीलाडीह में चार वर्षीय बालक को कुता ने हमला किया। बालक अल्तेमस अंसारी 4वर्ष पिता आतेशाम अंसारी सुबह बाहर खेल रहा था। इसी बीच आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से कुत्ते की आतंक बढ़ गया हैं। जिससे मनुष्य और जानवर पर हमला कर रहा हैं। वही ग्रामीण परेशान हैं।