बाल दिवस के अवसर पर अमर को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
बरकट्ठा:- प्रखंड के कपका एवं गयपहाड़ी स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया।मौके पर विद्यालय निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ,प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, प्रबंधक राजेश कुमार यादव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने चाचा नेहरू को पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा बारी बारी से नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला । निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया की चाचा नेहरू भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने 1947 से 1964 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र अमर कुमार, पिता शिव शंकर कुमार को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड 2024 को प्रमाण पत्र एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्रांच –2 गयपहाड़ी के प्राचार्या मनीता कुमारी ने बताया कि अमर एक होनहार बच्चा है जो अनुशासित एवं पढ़ाई में मेधावी है। इसलिए उसका चयन बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड के रूप में किया गया।वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने छात्र अमर समेत सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस पर बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।