जेएमएम प्रत्याशी के लिए पत्नी चंदन देवी ने कार्यकर्ताओं संग मॉगा वोट, सभा का आयोजन
बरकट्ठा:- झामुमो नेत्री चंदन देवी, प्रमोद गुप्ता और कलीम खान के नेतृत्व में बरकट्ठा प्रखण्ड के झुरझुरी और कोनहारा खुर्द पंचायत के कई गांव-टोले तथा सकरेज, चटनियाँ सिंघा, गंगटियाही, झुरझुरी, अम्बा टोला, मस्जिद टोला, धरहरा, कोनहारा खुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही बाराडीह, चामुदोहर, तुर्कडीह में झामुमो नेता दर्शन सोनी ने जन सभा का आयोजन किया। वहीं इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान चंदन देवी ने कहा कि लोगों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति काफी उत्साह है, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को एक बार पुनः मौका दें ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बरकट्ठा में हेमंत की लहर है। इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो की भारी मतों से विजय सुनिश्चित है। ग्रामीण मतदाताओं को 13 नवंबर को तीर कमान छाप पर ईवीएम में क्रम संख्या 02 दबाकर जानकी प्रसाद यादव को विजयी बनायें। जनसंपर्क अभियान में झामुमो कार्यकर्त्ता चन्द्रिका प्रसाद, संजय साव, सरफराज अहमद, कार्तिक महतों, धानेश्वर यादव, कासीम मियां, बबून मियां, राजकुमार चौधरी, सुरज गुप्ता, राजू नायक, इसराइल अंसारी, राजकुमार चौधरी, ननकू मिंया, अमित कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।वहीं चामुदोहर, बाराडीह, तुर्कडीह में जनसभा का आयोजन किया गया।