यु जी +2 उच्च विद्यालय बेलकपी के छात्रों को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में मिली सफलता
बरकट्ठा:-प्रखंड के उत्क्रमित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय बेलकपी के 10 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफलता मिली है। परीक्षा का आयोजन इस वर्ष अप्रैल माह में हुआ था ,जिसमें वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में हमारे विद्यालय से कूल 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 10 ने सफलता पाई है। बताया कि इसमें सफल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक वर्ष ₹12000 झारखंड सरकार के द्वारा दिया जाएगा ।इस निमित विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन को लेकर उन्हें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। वही सफल छात्रों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार दास, शिक्षक छत्रु प्रसाद,अवधेश यादव, मुकेश कुमार पांडेय, हरिकांत पांडेय, राजेश प्रसाद, गुलाम कौसर, ब्रह्मदेव कुमार ,संजय कुमार, ईश्वर कुमार, मुकेश कुमार, आकांक्षा चौबे, ममता कुमारी ,रेखा कुमारी बर्णवाल, लिपिक इंद्रजीत प्रसाद उपस्थित थे।