निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
कार्यालय उद्धघाटन में सैकड़ो समर्थक हुए शामिल
बरकट्ठा:- निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता का चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन मंगलवार को बाजार चौक के समीप किया गया। उद्धघाटन शाहिद खान
ने फीता काटकर किया। चुनावी कार्यालय खोलने के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने कहा कि 40 वर्षों से राजनीतिक की क्षेत्र में रहकर जन समस्याओं को दूर किया हूॅ। चाचा भतीजे से त्रस्त जनता ने तय किया है बटेश्वर मेहता चुनाव लड़े। इसलिए यह चुनाव जनता लड़ रही है। जनता ही चुनाव जीतेगी। वही आम जनता से टेंपू छाप को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, प्रदीप मेहता, युवा नेता गौतम कुमार मौजूद थे। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा कि लोगों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज सैकड़ो गाड़ियों का काफिला रहा। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता इचाक होते हुए बरकट्ठा के विभिन्न गांवों में क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। वही गौतम कुमार ने कहा कि बरकट्ठा की जनता बदलाव चाह रही है। इचाक से निर्दलीय प्रत्याशी गार्जियन स्वरूप बनकर बटेश्वर मेहता आएं हैं।हम उनके साथ हैं। इस मौके पर प्रदीप मेहता, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार, शाहिद खान, मो. वसीम, भगवत मेहता, मौलाना मुख्तार, ओम प्रकाश मेहता, मुन्ना मलिक, समीम खान, उदय भगत, मोती राम, प्रभात गुप्ता, प्रकाश मेहता, प्रभु गंझू, घनश्याम पासवान, जाहिद खान, निसार अहमद, आबिद खान समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।