विधायक अमित कुमार यादव ने समर्थकों संग निकाली विजयी जुलूस
समर्थकों ने जय श्री राम,अमित कु0 यादव जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के खूब नारे लगाए
बरकट्ठा:-विधानसभा के विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रविवार शाम अपने आवासीय कार्यालय बरकट्ठा से विजयी जुलूस निकाली।विदित हो कि बरकट्ठा विधानसभा से अमित कुमार यादव तीसरी बार विधायक बने तथा लगातार दो बार उन्होंने जीत दर्ज की। हालांकि इस बार के चुनाव में नजदीकी प्रतिद्वंद्वी झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव शुरुआती दौर में काफी बढ़त बनाए थे। लेकिन जैसे जैसे मतगणना अंतिम चरण में पहुंचा की भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव 3660 वोट से विजयी हुए। अमित कुमार यादव को कुल 82221 मत मिले जबकि झामुमो प्रत्याशी जानकी यादव को 78561 मत मिले। जिसके बाद विधायक अमित कुमार यादव बरकट्ठा पहुंचकर कार्यकर्ताओं संग विजयी जुलूस निकाली। साथ ही विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने जुलूस में जमकर पटाखे फोड़े ,जय श्री राम , नरेंद्र मोदी जिंदाबाद ,अमित कुमार यादव जिंदाबाद के खुब नारे लगाये।मौके पर जुलुश में पूर्व प्रमुख रामलखन मेहता, पूर्व प्रमुख प्रीति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, भोला प्रसाद, बिंदु सोनी, बिरेंद्र मोदी, सुरेंद्र साव, झुनझुन गुप्ता, राजकुमार यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।