झारखंड

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करता हूॅ:सुनील कुमार

कहा, जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहूंगा

बरकट्ठा:- बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुनील कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है, लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। मैं बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करते हुए अपना पराजय स्वीकार करता हूॅ तथा मतदाताओं धन्यवाद समर्पित करता हूँ।मैं परिणाम की गहन समीक्षा कर निरंतर आगे भी बरकठ्ठा की देवतुल्य जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहूँगा ।कहा मेरे लिए हार कोई मायने नहीं रखता, मैंने शून्य से शुरुआत की है जिसे निर्बाध रूप से आपसे जुड़े रहकर जारी रखूंगा। कहा आपने मुझे शून्य से शुरूआत तक पहुंचाया है। भविष्य में आपका और हमारा यह रिश्ता अटूट रहें इसके लिए हमेशा सकारात्मक पहल करूंगा और आपके हरेक सुख- दुःख में सहभागी बनकर आपके बेटा/भाई के रूप में खड़ा रहूंगा। मानवता से जुड़े कार्यों में एक संवेदनशील भारतीय युवा होने के नाते सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का भरसक प्रयास करूंगा ।

 

आपने जिन्हें अपना जनादेश देकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और अनंत बधाई। उनसे उम्मीद करूंगा कि आपके जनादेश का सम्मान करते हुए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विकास और तरक्की में एक नया इतिहास लिखेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!