नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू, छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग
बरकट्ठा:- प्रखंड में नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया। छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न घाटों में अर्घ देने के लिए घाटों को साफ सफाई और सजाया संवारा जा रहा है। वहीं प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध घाट बेलवा नदी में स्थानीय युवकों एवं समिति के द्वारा जमकर साफ सफाई की गई। जीटी रोड छठ गेट से लेकर छठघाट तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा आकर्षक लाइट,दरी तथा भव्य गेट बनाकर साज सज्जा की जा रही है। वहीं समिति के अध्यक्ष बिंदु सोनी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट की साफ सफाई एवं छठ व्रतियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि बरकट्ठा क्षेत्र में छठ विशेष रूप से मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर लोग अपने घरों में शुद्ध शाकाहारी भोजन का सेवन छठ पर्व के समापन तक करते हैं। वहीं छठ व्रतियों के लिए यह पर्व साधना से काम नहीं होता है। चार दिन के इस पर्व को धार्मिक आस्था,विश्वास एवं श्रद्धा के साथ मनाते हुए लोग छठ माता एवं भगवान भास्कर को अर्घ देकर पूरे विश्व के कल्याण की कामना करते हैं। बिंदु सोनी ने बताया की दूसरे दिन के अर्घ के बाद विशेष भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें आस-पास के सभी श्रद्धालु लोग प्रसाद आकार ग्रहण करते हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कोनहारा कला,बुचई , बरकट्ठा डीह के कुंडिलवा नदी छठ घाट समेत आदि छठ घाटों पर साफ सफाई की गई।