झारखंड
ऊर्जा मित्र ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बरकट्ठा पूर्व विधायक को सौंपा आवेदन
बरकट्ठा: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तहत कार्यरत बरकट्ठा विधानसभा समेत कोडरमा जिला के ऊर्जा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम बरकट्ठा पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को लिखित आवेदन सौंपा है। लोगों लिखा है कि आउटसोर्सिंग के तहत जीबीभीएनएल में समस्त उर्जा मित्र 2013 से विभिन्न कंपनियों के अधीन कार्य कर रहे हैं जो अब झारखंड के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन 6500 ऊर्जा मित्र कार्यरत है। ऊर्जा मित्रों ने अपने निम्नलिखित मांग की है। विभिन्न कंपनियों के अधीन कार्यरत सभी ऊर्जा मित्रों को कंपनियों से हटाकर जेबीभीएनएल बोर्ड में समायोजन करना और मध्य प्रदेश के तर्ज पर सभी उर्जा मित्रों को एक सम्मान जनक मानदेय देना। वर्तमान समय में विभाग द्वारा पूरे झारखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का सर्वे का कार्य किया जा रहा है अगले आने वाले कुछ माह में ऑटो प्रीपेड हो जाएगा जिससे हम सभी 65000 ऊर्जा मित्र सरकार या बोर्ड के इस योजना से बेरोजगारी एवं भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।वही हम सभी कंपनियों के अधीन कार्यरत ऊर्जा मित्र का मानदेय कंपनी लेकर फरार हो जाती है। उस परिस्थिति में हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि आप सभी की मांगे जायज है। आप लोगों के आवेदन के आलोक में मैं मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी बातों को रखूंगा और आपको उचित हक दिलाऊंगा ।मौके पर जिला अध्यक्ष अर्जुन गिरी ,आकाश कुमार ,विक्रम कुमार ,छोटू यादव, राजेंद्र कुमार यादव ,तरुण गिरी, मोहम्मद जावेद, अभय कुमार दास, मोहम्मद फहीम प्रसादी यादव एमडी साहिल समेत दर्जनों ऊर्जा मित्र शामिल थे।