झारखंड
कार और बाईक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत
बरकट्ठा। थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चुगलामो के सिमरिया जंगल स्थित कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हैया राणा 55 वर्ष पिता लोको राणा के रूप में हुई। हालांकि इस घटना में उनकी पत्नी 51वर्षीय सुमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक कर उसे सदर रेफर कर दिया गया। प्रतक्ष्यदर्शियों ने बताया की क्रेटा कार जेएच02बी क्यू 4774 ने बाइक संख्या जेएच10बीजी 8146 पर टक्कर मारने से हादसा हुई। वही पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।