मानसरोवर पब्लिक स्कूल में शान से फहराया गया तिरंगा, छात्रों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये
बरकट्ठा:- प्रखंड के जीटी रोड घंघरी स्थित मानसरोवर पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडोतोलन विधायक अमित कुमार यादव ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय निर्देशक महेंद्र प्रसाद, प्राचार्य सोनू कुमार समेत दर्जनो अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज के दिन ही1947 में हमारा देश भारत आजाद हुआ था। देश को आजाद कराने में कई बीर सपुत ने अपना बलिदान दिया है जिसके बाद देश आजाद हुआ है। झंडोतोलन के बाद स्कूल में बच्चों ने परेड मार्च, पिरामिड अंग्रेजी भाषण तथा हिंदी भाषण में देश भक्ति गाना तथा हैरत अंगेज करतब दिखाये । कार्यक्रम में राजन कुमार, कुंदन कुमार, आयुष कुमार सिंह, सायका प्रवीण, शिवानी कुमारी, राजवीर अंगद,सब्बु परवीन आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मी व अभिभावक उपस्थित थे l