मृतक के परिजनों को सड़क निर्माण कंपनी द्वारा डेढ़ लाख का मिला मुआवजा –प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हटाया गया जाम
बरकट्ठा:- प्रखंड के जीटी रोड स्थित कोनहरा खुर्द में बीते शाम को धरगुली (बगोदर) निवासी अमरनाथ चरण सिंह 21 वर्ष तथा वीरेंद्र बख्श राय 51 वर्ष (चाचा- भतीजा ) को सड़क निर्माण कंपनी राजकेशरी कंट्रक्शन की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी के विरोध में सड़क को घंटो जाम कर दिया।इस निमित रात को अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार,बरकट्ठा अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी,बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोगता समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद,कलीम खान, जेएमएम नेता यासीन खान ,मोइन अंसारी, कासिम अंसारी धरगुली मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम की हटाया गया था। मंगलवार को स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। तथा सड़क निर्माण एजेंसी से बातचीत कर एक लाख पचास हजार रूपए दोनो मृतक के परिवारों को सहयोग राशि देने पर सहमति बनी। इस समझौते को स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सहयोग किया तथा कंपनी के कर्मचारियों को हिदायत दी गई की अगर सुरक्षा और निर्माण में कोई लापरवाही दुबारा घटी तो कंपनी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।