झारखंड
बेलकप्पी मुखिया के प्रयास से पंचायत के स्ट्रीट लाइटों का किया गया मरम्मत
बरकट्ठा:- बेलकप्पी पंचायत अंतर्गत मुखिया ललिता देवी के प्रयास से खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की गई।इस निमित कहार टोला, तिवारी टोला, भुइया टोला, न्यू बेलकप्पी, सूरजकुंड, पांडेय टोला, एवं बन्डासिंगा के विभिन्न स्थानों में लगभग 95 लाइट का ठीक कराया गया,जो खराब पड़े थे। विदित हो की पंचायत क्षेत्र में विगत कई दिनों से मरम्मत के अभाव में स्ट्रीट लाइट खराब पड़े थे।वहीं मुखिया ललीता देवी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट की मरम्मति हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।