झारखंड

मुहर्रम नवमी को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निकाला जुलूस,अकीदत के साथ मनाया जा रहा पर्व

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह मुहर्रम नवमी का जुलूस बरकट्ठा में निकाला गया. जुलूस में बरकट्ठाडीह, कोनहराखुर्द मजार शरिफ, बरकट्ठा एवं बरवां गांव के लोग निशान, ताजिया एवं गाजेबाजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. बरकट्ठा चौक और थाना परिसर में जुलूस एकत्रित होकर पहुंचीं. जहां ताज क्लब, गुलशन क्लब, आजाद क्लब समेत अन्य क्लबों के खिलाड़ियों ने अस्त्र शस्त्र के साथ अपने कला कौशल का प्रर्दशन किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता एवं दारोगा रमेश हजाम ने लाठी भांजकर लोगों को अपना हुनर दिखाया. मुहर्रम को लेकर बरकट्ठा में चारों ओर इस्लामिक झंडा, इमामबाड़े पर निशान और आकर्षक ताजिया बनाया गया है. पर्व को लेकर ग्राम कोनहराखुर्द स्थित कर्बला, सक्रेज, कोनहराकला, घंघरी, जमुआ, शिलाडीह आदि गांवों में कर्बला की रंग रोगन साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था की गई है. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नवमी को कर्बला पहुंच कर चादर पोशी, फातेहा कर अपनी नेक मुरादे मांगी. जुलूस में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, कलीम खान, मौलवी मेराज खान, नसीम खान, मो जाहिद खां, मुस्लिम अंसारी, गफ्फार खां, मो नसीम खां, मो जसीम, सन्नी खान, मो नाजा, अब्दुल शकूर अंसारी, खलील अंसारी, सुल्तान अंसारी, मिन्हाज अहमद, हाजी फहीम खां, जया अहमद, अयान अहमद, समीर अहमद, इकबाल अंसारी, बबलू खान, अनवर हुसैन, मो सत्तार, इमरान खान, नाजीस खान, मो सद्दाम, आजाद अंसारी, मो कासीम, मो सोहेल, बबुनी मियां समेत अन्य लोग शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!